Unnao News: बम फेंक व गोली मारकर चार को घायल करने वाले को सात साल की सजा, कोर्ट ने अंतिम सुनवाई में दिया फैसला
उन्नाव में कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई सजा।
उन्नाव में बम फेंक व गोली मारकर चार को घायल करने वाले को सात साल की सजा। करीब सात साल पहले घटना को अंजाम दिया गया था। कोर्ट ने शनिवार को अंतिम सुनवाई में फैसला दिया।
उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर में सात साल पूर्व बम मारने के बाद गोलियां चला चार लोगों को घायल करने के आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
बीघापुर क्षेत्र निवासी रामनाथ ने 13 सितंबर-2016 को गांव निवासी सुरेश रैदास के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह अपने बेटे दिलजीत को दिल्ली छोड़ने जा रहा था। तभी गांव निवासी सुरेश रैदास ने उस पर बम से हमला कर दिया। इसके बाद उस पर गोलियां भी चलाईं। उन लोगों की मदद को पहुंचे कमल, रमेश व मुन्नीलाल पर भी उन लोगों ने हमला किया था। इसमें रमेश, कमल व मुन्नीलाल व रामदास गंभीर घायल हुए थे। पुलिस ने रामदास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।
शनिवार को मुकदमे की अंतिम सुनवाई में अधिवक्ता अजय कुशवाहा की दलीलों को सुन कोर्ट ने उसे दोषी पाया। इसके तहत उसे सात साल की सजा व 20 हजार जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर उसे अतिरिक्त देने के भी निर्देश दिये।
