बरेली: कारोबारी शिक्षक के खिलाफ हो सकती है सख्त कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीएसए ने पत्र भेजकर बीईओ को दिए जांच के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बिथरी ब्लॉक में कारोबारी शिक्षक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में बीएसए ने बीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षक के खिलाफ जल्द निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

बिथरी ब्लाक के अधकटा प्राथमिक स्कूल में उर्मिलेश कुमार शिक्षक के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि वह शिक्षक और अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप पर टीवी, प्रोजेक्टर, ब्लूटूथ आदि जैसे आयटम का प्रचार करते हैं। शिक्षकों को ये सामान बेचकर कमीशनखोरी करते हैं।

सूत्रों के अनुसार ये सामान खरीदने के लिए दबाव भी बनाते हैं। ग्रुपों में मेसेज के जरिए यह भी बताते हैं कि चहक किट व स्वच्छता किट होली के बाद और महंगी हो जाएंगी, लिहाजा पहले ही सामान की खरीददारी के लिए अभी बुक करा लें। इस मामले की जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार का कहना है कि कार्रवाई से पूर्व शिक्षक से उनका पक्ष रखने को कहा गया है। वहीं, इस संबंध में शनिवार को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बेसिक के शिक्षक या कर्मी किसी तरह का व्यवसाय या प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी-विनय कुमार, बीएसए।

ये भी पढ़ें- बरेली: ग्लैंडर्स रोग की आशंका, जांच को भेजे 64 घोड़ों के सैंपल

संबंधित समाचार