शाहजहांपुर: उपचुनाव में तीन महिलाओं और एक पुरूष को प्रधानी की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए दो मार्च हो हुए मतदान की शनिवार को ब्लाक कार्यालय मदनापुर, जलालाबाद,बंडा, सिंधौली में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतगणना हुई। एडीएम ने पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया। विजयी प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मदनापुर की ग्राम पंचायत हुसैनपुर दौलतपुर में 1487 मत डाले गए। जिसमें से 41 वोट खारिज हो गए। प्रधान पद के उम्मीदवार प्रमोद 808 मत पाकर विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्धी अमित कुमार को 638 वोट मिले। वहीं बंडा की ग्राम पंचायत बंडी में 1164 वोट डाले गए, जिसमें से 23 मत खारिज हो गए, सरोजनी देवी 325, ज्योति देवी 161, रामलली को 655 वोट प्राप्त हुए।

सिंधौली की ग्राम पंचायत चांदा में 1704 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से 15 मत खारिज कर दिए गए। यहां से प्रधान पद की प्रत्याशी साजिदा को 850 मत पाकर विजयी रहीं। उनकी प्रतिद्वंद्धी आयशा बेगम को 807 वोट मिले। जलालाबाद के मुड़िया कलां में पप्पू को आठ, दीपा कनौजिया को 328, गुड्डी को 253, आदेश को शून्य मत प्राप्त हुए।

कुल 598 मत डाले गए, साथ ही नौ मत खारिज कर दिए गए। सबसे अधिक मत पाने वाली दीपा कनौजिया को प्रधान पद पर विजयी घोषित कर दिया गया। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन कुमार ने बताया कि मुडिया कलां से दीपा, हुसैनपुर दौलतपुर से प्रमोद, बंडी से रामलली, चांदा से साजिदा बेगम ने जीत हासिल की है।

विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। पंचायत उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सिंधौली ब्लॉक में जीत की खुशी में लोगों ने ब्लॉक गेट पर नारेबाजी कर जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें जुलूस न निकालने की हिदायत दी।इसके बाद लोग शांत हो गए। हालांकि पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मिठास मेला का हुआ आयोजन, नेपाल समेत कई राज्यों के किसान हुए शामिल

संबंधित समाचार