Lucknow University: लविवि ने टीसीजी लाइफसाइंसेस के साथ किया करार
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय ( लविवि ) ने शनिवार को टीसीजी लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता (दवा कंपनी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। जो विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर अनुसंधान और रोगों के उपचार के लिए नई दवाओं के विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने टीसीजी लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करते हुए बताया कि टीसीजी कंपनी दवा अनुबंध अनुसंधान सेवाओं में लगी हुई है, और दवा की खोज और विकास के साथ-साथ बुनियादी अनुसंधान में शामिल होने के क्षेत्र में वैश्विक दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों को सेवाएं प्रदान कर रही है।
Hon’ble Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai signed MoU with TCG Lifesciences Pvt Limited, Kolkata, a leading company in drug industry that will nurture the understanding amongst the Chemistry faculties and students regarding drug development. pic.twitter.com/TcVALx5UW1
— University of Lucknow (@lkouniv) March 4, 2023
उन्होंने बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अनुसंधान कार्यक्रम का विकास और विभिन्न रोगों के उपचार के लिए नई दवाओं के विकास के लिए आधारभूत संरचना, विभिन्न जैविक गतिविधि परीक्षण और बौद्धिक गुणों जैसी अनुसंधान सुविधाओं को साझा करना है, जो सामाजिक लाभ व रसायन विज्ञान के छात्रों के कौशल विकास में भी योगदान देगा।
टीसीजी लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एमओयू पर टीसीजी लाइफसाइंसेस लिमिटेड के हेड अनिर्बान मित्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एकेडमिक सेल डीन प्रो. पूनम टंडन, रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. अनिल मिश्रा और टीसीजी लाइफसाइंसेस प्रा. लिमिटेड के एसोसिएट डायरेक्टर एचआर इप्सिता चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-UPJEE- 2023: संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, यहां क्लिक कर करें आवेदन
