मुरादाबाद : होली और शब-ए-बरात पर रहेगा रूट डायवर्जन
मुरादाबाद। आगामी त्यौहार शब-ए-बरात और होली को लेकर यातायात पुलिस ने रामपुर, संभल दिल्ली और कांठ रोड पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यातायात पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान 7 मार्च कि सुबह 6:00 बजे से 9 मार्च की रात 10:00 बजे तक के लिए लागू किया है।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि दोनों त्योहारों के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन रहेगा जिसके चलते रामपुर, बरेली की ओर से मुरादाबाद आने वाले वाहन पंडित नगला बाईपास होकर जाएंगे। इसी तरह दिल्ली की ओर से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन लाकडी फाजलपुर बाईपास होते हुए पंडित नगला से हनुमान मूर्ति की तरफ जाएंगे। इसके अलावा कांठ और संभल रोड के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें: होली के पर्व पर परिवहन निगम को मिली नई सौगात, मुरादाबाद रोडवेज में शामिल हुई चार नई बसें
