होली के पर्व पर परिवहन निगम को मिली नई सौगात, मुरादाबाद रोडवेज में शामिल हुई चार नई बसें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम के पचास वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम को होली के पर्व पर नई बसों की सौगात दी है। जिसमें मुरादाबाद परिवहन निगम के बेड़े में भी चार नई बसें शामिल हुई हैं। नई बसों का संचालन पीतल नगरी और बिजनौर डिपो से किया जाएगा।
    
शनिवार को आरएम परिवहन निगम परवेज खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम के पचास वर्ष पूरा होने पर लखनऊ में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को 153 बसों का तोहफा दिया है। जिसमें मुरादाबाद परिवहन निगम को भी चार नई बसों की सौगात मिली है। दो-दो बसों का संचालन पीतल नगरी डिपो और बिजनौर डिपो से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: किसी को लगा हाथ तो कोई अपने दोनों पैरों पर हुआ खड़ा, कृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

संबंधित समाचार