Chhattisgarh Budget: 18 से 35 साल के युवाओं को 2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी छत्तीसगढ़ सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। भूपेश बघेल सरकार ने 18-35 वर्ष आयुवर्ग के उन बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा की जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की। इसे 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर से दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव रखा। 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का ₹1.21 लाख करोड़ का बजट 2023-24 पेश किया। उन्होंने पंजीकृत युवाओं के लिए ₹2,500 बेरोज़गारी भत्ते, 4 नए मेडिकल कॉलेज, 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल और दुर्ग से नवा रायपुर तक लाइट मेट्रो की शुरुआत का एलान किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का भत्ता बढ़कर क्रमश: ₹10,000 और ₹5,000 होगा।




ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ली 

संबंधित समाचार