Umesh Pal Hatyakand : अतीक अहमद की बहन ने मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी" पर 5 करोड़ लेने का लगाया आरोप, कहा- मेयर के इशारे पर किया जा रहा परेशान
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में हुये उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी" पर 5 करोड़ रूपये लेने का गंभीर आरोप लगाया है। आयशा नूरी ने कहा है कि मंत्री नंदी ने उनके भाई से पांच करोड़ रूपये लिये थे। जो अब वापस नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं आयशा ने मंत्री की पत्नी पर उनकी भाभी शाइस्ता परवीन को भी फसाने का आरोप लगाया है।
दरअसल, बीते दिनों हुये उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और प्रशासन के सख्ती और कार्रवाई के बाद सोमवार को पत्रकार वार्ता कर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी" उनकी पत्नी अभिलाषा नंदी और एसटीएफ चीफ पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आयशा की माने तो जब से उनकी भाभी शाइस्ता परवीन मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही हैं, तभी से मौजूदा मेयर अभिलाषा नंदी इस बात का विरोध मान रही हैं। हमारे परिवार को परेशान करने की पीछे उन्हीं का हाथ है। उन्होंने कहा कि मेरी भाभी शाइस्ता परवीन को जनता का भारी तादात में समर्थन मिल रहा है, जिसको विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं। नूरी ने आरोप लगाया कि अभिलाषा नंदी भी इस साजिश का हिस्सा हैं।
कभी भी हो सकती है मेरे भाइयों की हत्या
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कहा कि एसटीएफ कभी भी मेरे दोनों भाइयों अतीक और अशरफ की हत्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर इंटेरोगेशन के दौरान बार-बार हमे धमकाया गया कि एसटीएफ कभी भी अतीक का एनकाउंटर कर देगी। नूरी ने कहा कि प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश मेरे भाइयों की हत्या कर देंगे। बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद मौजूदा समय में गुजरात के साबरमती जेल में और अशरफ बरेली जेल में बंद है। नूरी ने कहा कि माननीय कोर्ट ने आदेश दिया है कि मेरे भाई अतीक को ऐसी जेल में रखा जाए जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मौजूद हो। नूरी ने कहा कि पुलिस मेरे भाइयों को पेशी पर ले जाने या फिर किसी दूसरे कारण से जेल से निकलकर उनकी हत्या कर सकती है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 8 मार्च को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, DM ने दिया आदेश
