पीलीभीत: भाभी के साथ रोमांस कर रहा था देवर, पति ने देखा...जानें फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार। देवर के साथ रात में पत्नी को लेटा हुआ देख पति आग बबूला हो गया। विरोध पर पत्नी ने पति को कई तरह की बातें सुना डाली। इसको लेकर पति पत्नी में हाथापाई भी हो गई। आरोप है कि पत्नी का युवक के छोटे भाई से प्रेम-प्रंसग चल रहा है। मामला थाने तक पहुंच गया।

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव का मामला सामने आया है। यहां निवासी एक युवक की पत्नी के तीन बच्चें हैं। आरोप है कि महिला अपने पति को छोड़ अपने देवर से इश्क लड़ा रही है। देर शाम पति कहीं काम से गया हुआ था। रात में जब वह वापस घर आया तो उसने पत्नी को अपने भाई के साथ रोमांस करते पकड़ लिया। दोनों को एक साथ देख पति आग बबूला हो गया। 

विरोध पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच गाली गलौज कर हाथापाई होने लगी। बताया जाता है कि देवर भाभी ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई लगा दी। शरीर के कई जगह पर काट कर घायल कर दिया। मामले को लेकर खलबली मच गई। देर रात तक दोनों में विवाद चलता रहा। झगड़ा देख लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। दूसरे दिन सुबह पति पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए तहरीर लेकर थाने जा धमका और दोनों पर कार्रवाई कर पति ने पुलिस से मामले में फैसला करवाने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी है। तहरीर पर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार