अयोध्या: वार्षिकोत्सव में बोले सांसद लल्लू सिंह- पीएम व सीएम के नेतृत्व में सशक्त भारत का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुमारगंज, अयोध्या। विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के बाबा स्वामीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौड़ा के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है। 

उन्होंने विद्यालय को चार लाख लागत वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष देने की घोषणा करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं सुलभ पठन-पाठन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने अन्य मांगों जिनमें इंटरलॉकिंग, संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, शौचालय, सौर ऊर्जा की शीघ्र व्यवस्था का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद ने कवियित्री ममता सिंह की पुस्तक "गजल का गुलदस्ता" का विमोचन भी किया। छात्राओं ने नृत्य गीत प्रस्तुत कर किया।संचालन राधेश्याम उपाध्याय एवं पंकज श्रीवास्तव तथा समापन इंद्रजीत सिंह ने किया। 

संत भीखा दास रामजस महाविद्यालय मोहली के प्राचार्य डॉ एनसी तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह, विजय कुमार उपाध्याय, शंभू सिंह, शीतला प्रसाद बाजपेई, बघौड़ा कुटी के नामित बड़ी छावनी अयोध्या के महन्थ विजय दास, बंशीधर शर्मा, कुंवर बहादुर मिश्रा, दीपक पाठक, अनित सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Ambedkarnagar Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार