लालकुआं: हल्दूचौड़ में मंदिर से दिनदहाड़े हजारों की घंटी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लालकुआं, अमृत विचार। हल्दूचौड़ के गोपीपुरम स्थित शिव मंदिर से हजारों रुपयों की घंटी चोरी हो गई, मंदिर कमेटी द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हल्दूचौड़ के गोपीपुरम स्थित शिव मंदिर में चोरों ने करीब आठ हजार रुपये की घंटी चोरी कर ली, शाम को जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने गए तो वहां घंटी नहीं देख दंग रह गए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी व ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी। स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक जीवन चंद्र भट्ट ने बताया कि शिवरात्रि के दिन भी मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया था।

 

संबंधित समाचार