सहारनपुर : अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी, ढाबा मालिक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सहारनपुर (उप्र)। सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी और उसकी चपेट में आने से ढाबा मालिक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को थाना रामपुर मनिहारान के तहत सहारनपुर राजमार्ग पर दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी और उसकी चपेट में आने से ढाबा मालिक राजेश उर्फ पप्पू की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद कार पलट गई जिससे कार में सवार तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार में सवार चारों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला । जैन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सपा ने की बदायूं में जिलाध्यक्ष की घोषणा, बरेली में हलचल

संबंधित समाचार