लखनऊ: रक्त कैंसर संक्रमित बुजुर्ग महिला के जांघ का ऑपरेशन कर बचाई जान
अमृत विचार, लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंसर संक्रमित जांघ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। मरीज को रक्त कैंसर है। रक्त कैंसर हड्डियों में पहुंच चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन सफल रहा। मरीज की तबीयत में सुधार हो रहा है।
बलरामपुर अस्पताल के अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि लखीमपुर खीरी निवासी रामबेटी (60) को रक्त कैंसर है। चोट लगने से मरीज की जांघ की हड्डी टूट गई थी। गंभीर अवस्था में परिवारीजन महिला मरीज को लेकर बलरापुर अस्पताल पहुंचे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एपी सिंह की देख-रेख में मरीज को भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि मरीज की हड्डियों में कैंसर पहुंच चुका है। ऐसे में ऑपरेशन की चुनौतियां और बढ़ गई थीं। दवाओं से बीमारी पर काबू पाया गया। उसके बाद हड्डी की ऑपरेशन किया गया। फ्रैक्चर को जोड़ने के लिए सरिया डाली गई है।
चार माह से भर्ती थी मरीज
डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि मरीज करीब चार माह से अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें तमाम तरह की दूसरी बीमारियां भी थी। जिनका आयुष्मान कार्ड से इलाज मुहैया कराया गया। मरीज का पूरा इलाज फ्री मुहैया कराया गया है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय सिंह बताया कि इलाज कर बीमारी पर काबू पाया गया। धीरे-धीरे मरीज की सेहत में सुधार है। डॉक्टर एपी सिंह ने हड्डी का ऑपरेशन किया। मरीज को सोमवार को को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- घर पर बने गुलाल से मनाए होली की खुशियां
