Holi 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दी होली की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। होली के पावन पर्व पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, विश्वविद्यालय के कुलपतिगण एवं गणमान्य नागरिकों ने भेंट कर उन्हें बधाई दी।

 

इससे पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने भेंट कर होली की बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों को होली के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई दी तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

राज्यपाल ने कहा कि होली मिल जुलकर रहने और जीवन के रंगों को अपने भीतर आत्मसात करने का त्योहार है। होलिका दहन से हमें सीख मिलती है कि सारे बुरे कर्मों को छोडकर अच्छे कर्मों को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि त्वचा के लिए हानिकारक रंगों से बचें और आर्गेनिक रंगों का ही प्रयोग कर रंगों के त्योहार हाेली का आनंद लें।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: युवक की हत्या कर गर्रा नदी में फेंका गया था शव, परिजनों का आरोप

संबंधित समाचार