NIA ने पीएफआई की आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण करने वाले हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांच सदस्यों को कर्नाटक और केरल से गिरफ्तार कर आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण करने वाले कई राज्यों में सक्रिय एक हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का मंगलवार को दावा किया।

एजेंसी ने कहा कि पीएफआई पर पिछले साल 27 सितंबर को पाबंदी लगाये जाने के बावजूद इसके नेताओं और सदस्यों द्वारा हिंसक चरमपंथ का प्रसार किया जाना जारी है और वे अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार व गोलाबारूद की भी व्यवस्था कर रहे हैं।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा,एनआईए के दल रविवार से कासरगोड (केरल) और दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि आठ स्थानों पर की गई तलाशी में कई डिजिटल उपकरण और कई करोड़ रुपये के लेनदेन के विवरण वाले संदिग्ध दस्तावेज जब्त किये गये।

अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के सदस्य मोहम्मद सिनान, सरफराज नवाज, इकबाल और अब्दुल रफीक एम को कर्नाटक से तथा आबिद के. एम. को केरल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, पीएफआई का वित्त पोषण करने वाला एक हवाला मॉड्यूल बिहार और कर्नाटक में संचालित किया जा रहा, जिसकी जड़ें संयुक्त अरब अमीरात में हैं। पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ इसका भंडाफोड़ किया गया है। 

 ये भी पढ़ें : राहुल के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा : कांग्रेस 

संबंधित समाचार