मेरठ: नशे में धुत स्कार्पियो सवार युवकों ने मचाया उत्पात, घर के बाहर बैठे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। रोहटा रोड पर होली के पर्व पर घर के बाहर बैठे चार युवकों पर दबंगों ने स्कॉर्पियो चढ़ा दी। गाड़ी की टक्कर से चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से चारों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चारों युवक घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने दो राउंड फायर किए। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी। 

कवि नगर निवासी अंकुर ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसी बीच नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गाड़ी की टक्कर से चारों लोग घायल हो गए। इसी बीच हमलावरों ने गाड़ी से उतरते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अंकुर, विकास, महेश व संजीव चारों युवक घायल हो गए। हमलावर ने दो राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाया गया। जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार