बाजपुर: होली पर मारपीट में 16 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बाजपुर, अमृत विचार। रंगोत्सव होली पर हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 16 महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। होली पर्व पर पिछले दो दिनों के अंदर मारपीट व सड़क इत्यादि की कई घटनाएं हुईं।

जिसमें सड़क हादसे में भट्टपुरी निवासी शिखा पुत्री विनोद, मडैया हट्टू निवासी पिंकी कौर पत्नी रजवंत सिंह, रजवंत सिंह पुत्र पाल सिंह, मझरा प्रभु निवासी अर्जुन सिंह पुत्र राकेश सिंह, आवास विकास काशीपुर निवासी कपिल पुत्र विजय, स्वार रामपुर उप्र निवासी नदीम पुत्र अली अहमद, गुमसानी निवासी रमेश पुत्र कल्लू सिंह, हरिपुरा निवासी हरिओम पुत्र नेपाल सिंह, जबकि मारपीट में हरसान सेमल निवासी जसविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह, गुरदीप सिंह पुत्र राजिंदर सिंह, बांकेनगर वार्ड नंबर-एक निवासी विजय कुमार सक्सेना पुत्र रामभरोसे, गांव बाजपुर निवासी हरिओम पुत्र चरन सिंह, गुलाब पुत्र जड्डन, कविता देवी पत्नी नैनसुख, ग्राम रामजीवनपुर निवासी मधु पुत्री राजेश आदि के चोटें आई हैं। 

 

संबंधित समाचार