शाहजहांपुर: दो मकानों मे चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत हजारों के जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रोजा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों से दो मकानों में घुस कर नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य के कीमती जेवर चोरी कर लिए। इस मामले में पीड़ितों की ओर से संबंधित थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटनाओं को संदिग्ध मान रही है।

थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कालोनी निवासी रंजीत गुप्ता क्षेत्र में ही मेमोज बनाने का काम करते हैं और विमल शुक्ला के मकान पर किराए पर रहते हैं। रंजीत के मुताबिक उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ होली पर रिश्तेदारी में गई हुई थीं। रंजीत ही घर में अकेले थे।

उसने बताया कि बुधवार रात वह बाहर कमरें में अकेले सो रहा था। रात में किसी समय चोर पड़ोस में खाली पड़े प्लाट से चढ़कर छत पर आ गए और जीने के रास्ते बरामदे में आकर अलमारी तोड़कर उसमें रखी पचास हजार रुपये की नगदी, गुलशन पट्टी, दो जोड़ी सोने के कुंडल, पायलें आदि कीमती जेवर चोरी कर फरार हो गए।

बृहस्पतिवार तड़के जब वह पानी पीने के लिए उठा तो अलमारी के फैला सामान देखकर चौंक गया। उसने अपने परिचितों को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते हैं कि रोजा पुलिस ने उल्टे ही पीड़ित को हड़काना शुरू कर दिया।

चोरों ने क्षेत्र के ही आईटीआई कालोनी में दूसरी घटना को अंजाम दिया। चोर राहुल गुप्ता के मकान में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी खोलकर हजारों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। राहुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कमरे के बाहर सो रहा।

चोर चैनल खोलकर कमरे में घुस आए और अलमारी खोलकर उसमें रखी सोने की चैन, मंगलसूत्र, सोने के झाले, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल, कमरपेटी आदि चोरी कर फरार हो गए। दोनों घटनाओं की थाने पर तहरीर दे दी गई है। वहीं पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मान रही है।

दोनों मामलों की जानकारी मिली है, पुलिस को मौके पर भेजा गया था। एक घटना संदिग्ध लग रही है। मामले की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी---कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में निकला लाट साहब का जुलूस, रंगों संग बरसे जूते चप्पल

संबंधित समाचार