शाहजहांपुर में निकला लाट साहब का जुलूस, रंगों संग बरसे जूते चप्पल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर अमृत विचार। होली पर बुधवार को चौक क्षेत्र से भैंसागाड़ी पर लाट साहब का जुलूस निकाला गया। रास्ते में और घरों की छतों से अबीर-गुलाल और रंगों के साथ जूते चप्पलों की बौछार की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने काफी मशक्कत की।

सबसे पहले लाट साहब बनाने वाले युवक हाथ पैरों में मोटा कपड़ा बांधा गया। रेनकोट बनाने के बाद उसके ऊपर भी मोटा कपड़ा बंधा गया। हेलमेट भी लगाया गया। अंग्रेजों की तरह सूट बूट पहनाकर लाट साहब का प्रतीक बनाया गया।

पश्चात जुलूस सुबह करीब साढ़े नौ बजे मंदिर में माथा टेकने के बाद गाड़ी सबसे पहले चौक कोतवाली में पहुंची। इसके बाद रंग और गुलाल की बौछार के बीच में लाट साहब का जुलूस कई मार्गों से गुजरा।

इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। लोगों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। करीब 7 किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया। डीएम और एसपी भी कंट्रोल रूम से जुलूस पर नजर बनाए रहे।

संबंधित समाचार