भटपुरा रसूलपुर की परंपरा: मुस्लिमों ने किया होली मिलन, गले मिलकर दी बधाई
शाहजहांपुर, अमृत विचार। ब्लाक सिंधौली की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में बुधवार को मुस्लिम समुदाय ने पुरानी परंपरा निभाते हुए सभी हिंदुओं को गले लगाकर होली के पर्व की बधाई दी। पुरानी मस्जिद के बाहर शेखों की चौपाल पर हमेशा की तरह होली मिलन समारोह की व्यवस्था की। आखत डालने के बाद आए हिंदुओं का फूलों से स्वागत किया और गले मिलकर बधाई दी।
बता दें कि शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित गांव भटपुरा रसूलपुर में करीब 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जबकि 40 प्रतिशत हिंदू आबादी है। परंपरा के अनुसार, आखत डालने के बाद सबसे पहले हिंदू समाज के लोग पुरानी मस्जिद की चौपाल पर पहुंचे। जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका गुलाब के फूलों से स्वागत किया और गले मिलकर एक-दूसरे को होली की मुबारकबाद दी।
इस दौरान जलपान की भी व्यवस्था की गई। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और हम सभी की इच्छा है कि हमारी यह परंपरा पूरे देश में फैले। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में इस प्रेम भाव के कारण ही सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं।
विकास कार्य में सभी का हमेशा सहयोग रहता है और इसी सहयोग की दम पर हमारी ग्राम पंचायत प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल है। गांव में मुस्लिम परिवार हिंदुओं के साथ होली मनाते हैं तो हिंदू भी उनकी ईद में शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दो मकानों मे चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत हजारों के जेवर चोरी
