रुद्रपुर: जामुन के पेड़ पर लटका मिला बुर्जुग का शव
रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा इलाके के प्रीत विहार स्थित एक जामुन के पेड़ में बुजुर्ग का शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बुजुर्ग की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रीत विहार निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कॉलोनी के ही पप्पू नामक एक व्यक्ति के खेत में जामुन के पेड़ से एक बुजुर्ग का शव लटका हुआ पड़ा है। सूचना पर रंपुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की शिनाख्त जसपाल कंडारी (66) निवासी वार्ड नंबर तीन सिरौली कला थाना किच्छा के रूप में हुई है। उधर,चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अब पुलिस यह जानने की कोशिश करने में जुट गयी है कि गांव से इतनी दूर खुद जसपाल चलकर आत्महत्या करने आया था या फिर किसी अन्य के साथ यहां पहुंचा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है।