रायबरेली: कार को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, पिता-पुत्री घायल
रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार सुबह बेटी को उसके स्कूल छोड़ने जा रहे कार सवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे छात्रा और उसके पिता घायल हो गए हैं ।घायलों में छात्रा की हालत गंभीर है ।उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।
यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर त्रिपुला चौराहे पर हुआ है ।शहर से जुड़े अखिलेश पुरम निवासी कृष्ण कुमार साहू अपनी बेटी वैष्णवी साहू को शनिवार की सुबह अपनी कार से उसके स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तभी राजमार्ग पर लखनऊ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बोलेरो पलट गई। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार पिता पुत्री दोनों घायल हो गए।
.jpg)
घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर छात्रा वैष्णवी की गंभीर दशा को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर हादसे के बाद बोलेरो सवार लोग मौके से भाग गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: शौचालय की दीवार पर लिखी अभद्र टिप्पणी, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
