Haj Yatra 2023 : हज यात्रा के लिए प्रदेश में मुरादाबाद से सबसे ज्यादा आवेदन, जानें अंतिम तारीख
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन की तिथि 10 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है
मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार को कमेटी आफ इंडिया ने हज के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। हज पर जाने वाले जायरीन अब 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की तिथि 10 मार्च थी। वहीं, शुक्रवार तक हजयात्रा 2023 के लिए प्रदेश में मुरादाबाद से सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं।
हजयात्रा 2023 के लिए हज कमेटी आफ इंडिया ने आवेदन की तिथि 10 मार्च तय की थी। जिसके लिए मुरादाबाद मंडल से भी लोगों ने आवेदन किया। शुक्रवार को आवेदन की आखिरी तारीख थी। वहीं हज कमेटी की ओर से शुक्रवार की शाम सात बजे आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन की तिथि 10 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन 2,362 मुरादाबाद से आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ से 1261 व तीसरे नंबर पर 1090 आवेदन रामपुर से आए हैं। हज ट्रेनर खुसरो फैसल उर्फ राजा ने बताया कि जनपद में शुक्रवार तक 2,362 आवेदन आ चुके हैं। जबकि चार आवेदन लंबित हैं।
मंडल में हज के लिए कितने आवेदन
- जिला आवेदन
- मुरादाबाद 2362
- रामपुर 1090
- बिजनौर 951
- अमरोहा 683
- संभल 664
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एच3एन2 संक्रमण का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
