UP में आलू खरीद पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, Tweet कर लिखा- अबकी बार आलू बदलेगा सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में आलू किसानों को राहत देने के उद्देश्य से योगी सरकार पहले चरण में 7 जिलों में क्रय केंद्र के माध्यम से आलू खरीद शुरू कर रही है। सरकार किसानों से 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीद करेगी। फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर आलू किसानों की समस्याएं गिनाईं और लिखा अबकी बार आलू बदलेगा सरकार।
भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2023
-आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना
-कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल
-भंडारण के लिए टोकन न मिलना
-कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना
-एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना।
अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!
ये भी पढ़ें - UP के 7 जिलों में क्रय केंद्र के माध्यम से होगी आलू खरीद, तय की गई दर
