UP के 7 जिलों में क्रय केंद्र के माध्यम से होगी आलू खरीद, तय की गई दर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में आलू की बम्पर पैदावार हुई है, इसके चलते किसानों को नुकसान से बचाने के लिए योगी सरकार ने क्रय केंद्र के माध्यम से आलू खरीद के निर्देश दिए हैं। किसानों से सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी। इसके लिए पहले चरण में उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) को फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बताते चलें कि इस साल 6.94 लाख हेक्टेअर भू-भाग में आलू की बोआई हुई। जिसके अनुसार 242 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा आलू की पैदावार होने का अनुमान है। रकबा और पैदावार दोनों ही बढ़े तो आलू के दाम गिर गए। कोल्ड स्टोरों में जगह न होने के कारण आलू सीधा मंडियों में पहुंचा, जिसके चलते आलू के दाम मंडियों में बेहद कम रह गए। ऐसे में किसानों को तगड़ा नुकसान हुआ। योगी सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के प्रयास में जुटी है। 

ये भी पढ़ें -बरेली: IGRS पर फिर शिकायतों की बौछार, किसानों में सबसे ज्यादा हाहाकार 

संबंधित समाचार