मुरादाबाद : मौलाना तौकीर रजा ने कहा- हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार
मुरादाबाद। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां शनिवार को शहर के कोहना मुगलपुरा स्थित मदरसा जामिया अशरफिया तंजीबुल इस्लाम में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना देश के संविधान में एक बड़ा जुर्म है। जब से देश में भाजपा की सरकार आई है, तब से कुछ हिंदू संगठन देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
इसलिए सरकार को चाहिए कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन देश की भाजपा सरकार ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय उनका साथ दे रही है। भाजपा सरकार में मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है। जगह-जगह मुस्लिम नौजवानों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार खामोश बैठी है। इसलिए हम 15 मार्च से तिरंगा यात्रा लेकर दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को देंगे।
इस मौके पर उनके साथ सूफी तकरीज अहमद अशरफी, सलीम बाबरी, ओंकार सिंह एडवोकेट, शाकिर अली, फिरोज खान, जावेद अंसारी व इंजीनियर सलीम अख्तर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नशीली मिठाई खिलाकर महिला अधिवक्ता का लूटा पर्स, मां -बेटे पर केस
