हल्द्वानी: होलिका दहन में गया युवक, घर पहुंची मौत की खबर

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गुमशुदा बेटे को रात भर तलाश करते रहे परिवार वाले

होली की सुबह घर पहुंची मौत की खबर, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से होलिका दहन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला युवक लापता हो गया। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं लगा और अगली सुबह उसके मौत की खबर घर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने एक बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। 

कालिका कालोनी चौफला चौराहा दमुवाढूंगा निवासी नन्हे पुत्र स्व.विजय पाल यहां परिवार के साथ रहता था। नन्हें के बड़े भाई विरेंद्र कुमार ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहाकि होलिका दहन की रात वह घर से कहकर निकला था कि वह होलिका दहन पूजन में शामिल होने जा रहा है, लेकिन फिर देर रात तक लौट कर घर नहीं आया।

जिसके बाद परिजनों को फिक्र हुई और उन्होंने नन्हें की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगली सुबह करीब पौने छह बजे तलाश करते वक्त पड़ोसियों ने नन्हें के एक्सीडेंट होने की खबर दी और फिर पता लगा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बाइक ने हादसे को अंजाम दिया।  

 

संबंधित समाचार