बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत
थाना मूसाझाग, सिविल लाइन और कोतवाली उझानी क्षेत्र में हुए थे हादसे
बदायूं, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर निवासी राम बहादुर (30) पुत्र रमेश अपनी ससुराल थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव किसरुआ गया था। जहां अपने रिश्तेदार रणवीर के साथ बाइक से नगर पंचायत गुलड़िया गया था। गांव के पास ही सड़क पर करते समय बदायूं शहर की ओर से आ रही बोलेरो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का चालक मौके से भाग गया जबकि कार वहीं रह गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान राम बहादुर की मौत हो गई। वहीं घायल रणवीर को भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार थाने पर खड़ी करा दी है। कार के नंबर से चालक का पता लगाया जा रहा है। थाना मूसाझाग के थानाध्यक्ष शिवेंद्र भदौरिया ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है।
टेंपो और स्कूटी भिड़ंत में जीजा की मौत, साली समेत तो घायल
उझानी- बरेली-आगरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र में एक गांव के पास टेंपो और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो पलट गया। स्कूटी सवार जीजा-साली और टेंपो सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर रूप पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर अलीगढ़ के अस्पताल गए। रास्ते में जीजा उसकी मौत हो गई।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी कुंवरपाल पुत्र राम दयाल अपनी साली सोमवती पत्नी उदयवीर के साथ अपनी रिश्तेदारी कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव रनऊ के लिए स्कूटी से जा रहा था। राजमार्ग पर गांव बसौमा के मोड़ पर कस्बा उझानी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो से स्कूटी की भिड़त हो गई।
टेंपो पलट गया। स्कूटी सवार जीजा और साली घायल हो गए। टेंपो पलटने से टेंपो सवार कस्बा उझानी के मोहल्ला भदवारगंज निवासी अनिल कुमार सक्सेना भी घायल हो गए। तीनों घायलों को नौशेरा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। कुंवरपाल की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के अस्पताल रेफर किया गया। जहां ले जाते समय रास्ते में कुंवरपाल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
बाइक से उछलकर गिरी महिला की मौत
विजय नगला- थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव कसेर निवासी राधा (41) पत्नी जयपाल शुक्रवार को अपने मायके थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अपने भाई जोगराज के घर होली मिलने गई थीं। रात में मायके में रुकने के बाद राधा शनिवार की सुबह अपने बेटे के साथ बाइक के पीछे बैठकर अपनी ससुराल के लिए निकली थीं।
बदायूं-दातागंज मार्ग पर कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में गांव आमगांव के बस स्टैंड के पास सड़क पर व्याप्त गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक से उछलकर राधा सड़क पर जा गिरीं। उनके सिर में गंभीर चोट आई। बेटे ने अपने परिजनों को सूचना दी और राहगीरों की मदद से मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया।
जहां चिकित्सक ने राधा को मृत घोषित कर दिया। परिजन और पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। मौके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
कुंवरगांव- मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। गांव सिलहरी निवासी महावीर यादव (26) पुत्र लटूरी शनिवार को अपने खेत पर पालतू पशुओं के लिए बरसीम काटने गए थे।
बरसीम काटने के बाद बाइक पर लादकर वापस अपने गांव आ रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर गांव सिलहरी के धर्मकांटे के पास बदायूं की ओर तेज रफ्तार से आई बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार थाना बिनावर क्षेत्र के गांव नैथुआ निवासी अफरुल निशा, फिरोज खां और अरमान घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए चारों को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने महावीर की मौत की पुष्टि कर दी। जबकि दूसरी बाइक सवारों का इलाज किया जा रहा है। शव रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई है। दूसरी बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। अभी किसी की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: मच्छरों से परेशान युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा, कई घंटे बाद उतरा नीचे
