शाहजहांपुर: रेलवे स्टेशन पर पड़ा रहा अज्ञात शव, चूहों ने कुतर दीं अंगुलियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जेब में मिलीं दवाएं, कई घंटे बाद पहुंची जीआरपी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्थानीय थाना जीआरपी के अधिकारियों की संवेदनहीनता सामने आई है। क्योंकि यात्रियों की सूचना के बाद भी जीआरपी के जिम्मेदार स्टेशन मास्टर के मेमो का इंतजार करते रहे। मेमो मिलने के बाद ही शव को उठवाया, तब तक चूहों ने शव की अंगुलियों को कुतर दिया था। जीआरपी पहुंची तो अंगुलियों की खाल गायब थी। जेब में दवाइयां मिली हैं। 

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन के पश्चिमी दिशा की तरफ सुबह साढ़े आठ बजे यात्रियों और वेंडरों ने जमीन पर 42 वर्षीय व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। लोगों ने सूचना जीआरपी में दी, लेकिन कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। लोगों ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।

तब जीआरपी को मेमो भेजा गया। मेमो मिलने के बाद जीआरपी के सिपाही अज्ञात व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लादकर थाने पर लाए। रेलवे के डाक्टर भी मेमो के आधार पर पहुंचे और उसे मृत घोषित कर दिया। वह आसमानी रंग की शर्ट, गंदी सफेद रंग की लुंगी, एक फटी चादर ओढ़े था।

उसके दोनों हाथों की अंगुलियों की खाल गायब थी। ऐसा लग रहा था कि चूहों ने अंगुलियों की खाल को कुतर दिया है। पुलिस ने शर्ट की जेब की तलाशी ली तो कुछ दवाएं निकलीं। कार्यवाहक थाना प्रभारी करुणेश शुक्ला ने बताया कि भीख मांगा करता था। उसके हाथ पर मवाद निकल रहा था। चूहों द्वारा शव को कुतरने की बात गलत है। वह बीमार लग रहा है। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फिल्मी स्टाइल में छत से अंधाधुंध फायरिंग, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार