लखनऊ: मामा चौराहे पर युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ/अमृत विचार। विकासनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मामा चौराहे पर शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दशहत का माहौल कायम कर दिया। अचानक एकाएक गोली चलने की आवाज सुन भगदड़ मच गई। जिसके बाद हमलवार वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की हालत स्थित बनी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। डीसीपी नार्थ कासिम आब्दी के मुताबिक, विकासनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत खुर्रमनगर निवासी सूरज सिंह (36) शनिवार शाम करीब 7:30 बजे मामा चौराहे पर पान की दुकान से सिगरेट खरीद रहे थे। 

इसी बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर तबाड़तोड़ गोलियां चल दी। इस वारदात से चौराहे पर अफरा-तफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया। इसी बीच हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। 

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को फौरन केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भिजवाया। हालांकि सीटी स्कैन के बाद ही गोली लगने की पुष्टि सामने आएगी, लेकिन चिकित्सक सीटी स्कैन की बात से इंकार कर रहे हैं। डीसीपी नार्थ ने बताया कि युवक फायरिंग किस वजह से की गई है। 

इस बात का पता गया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह बात सामने आई कि सूरज का किसी युवती से विवाद हो गया था। जिसके बाद युवती के दोस्तों ने उस पर फायरिंग कर दी।

बदमाशों को किया जा रहा ट्रेस
प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक सवार बदमाशों को ट्रेस कर रही हैं। फिलहाल हमलवार पुलिस की पकड़ से दूर है। घायल के परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये, पुलिस ने जालसाज के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

संबंधित समाचार