सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- यह लोग देश के लोकतंत्र को कमजोर करने में लगे हैं
गोरखपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम ने राहुल गांधी का बिना नाम लिये उन पर इशारों-इशारों में हमला बोला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत में कुछ लोग देश के लोकतंत्र को कमजोर करने पर लगे हैं। ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना चाहिए। यह लोग देश को बांटो और राज करो की परिभाषा पर काम करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बातें गोरखपुर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण की एक-एक पंक्ति में नये भारत की गूंज सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है। दुनिया के संपन्न देशों ने भारत की तारीफ की है। 9 साल में बिना भेदभाव के साथ सबके लिए काम हो रहा है। मौजूदा समय में आम लोगों को योजनाओं से जोड़ने का काम जारी है। देश सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है। यह परिणाम सरकार के सबका साथ सबका विकास पर काम करने की वजह से आया है। इस समय लोक कल्याणकारी योजनाओं की लंबी फेहरिस्त है। प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में किये गये नवाचार समेत अन्य प्रगति के कार्य तेजी से हो रहे हैं,लेकिन कुछ लोग देश के लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुले हुये हैं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बिना ही कहा कि केरल में जाकर दिल्ली की आलोचना करते हैं, दिल्ली में केरल की आलोचना करते हैं और जब देश के बाहर जाते हैं तो देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking News: यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का प्रमोशन, 10 IAS बनेंगे ACS
