रायबरेली: होली मिलन समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। कस्बे में स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की ओर से रविवार को होली मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक नेता दिलीप द्विवेदी ,विशिष्ट अतिथि पुष्पेन्द्र तिवारी,डा ओम प्रकाश सिंह,डा महादेव सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा,डा अभिषेक त्रिपाठी,अरूण कुमार सिंह रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने हिरणाकश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा का मंचन किया तथा धर्मान्तरण व लव जिहाद जैसी समस्या पर नाटक के जरिए सुन्दर चित्रण प्रस्तुत किया।प्रबंधक रमाशंकर बाजपेई ने बालिकाओं को किसी के भी बहकावे में न आने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन सुशोभित होता है।
कार्यक्रम के क्रम में बच्चियों ने समाज से विलुप्त हो रहे होली फाग परम्परा को जीवंत रखते हुए सुन्दर फाग गीत''मन बसा मोर वृन्दावन मां“ गाकर उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया । बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामाजिक संदेश देने वाले सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य मधु शर्मा,रीना बाजपेई,लक्ष्मी शुक्ला,निशा सिंह व संचालन ममता सिंह , माया अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में आल मीडिया के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला,शिक्षक नेता चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, कैलाश बाजपेई, मनोज अवस्थी, आदित्य बाजपेई रविनंदन सिंह चौहान, कौशलेंद्र सोनी ,नीरज बाजपेई रामशरण अग्निहोत्री, रवी बाजपेई ,इन्दू बाजपेई,आशा रानी गुप्ता तथा विद्यालय परिवार व अभिवावक गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: भव्य कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
