माफिया मुख्तार अंसारी की 26 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी 26 लाख रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के युसुफपुर बाजार में मुख्तार की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गयी 18 दुकानो को पुलिस ने शनिवार को जब्त किया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्तार अंसारी एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने के इरादे से स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आपराधिक क्रियाकलापों में लिप्त रहता था और उसी के जरिये उसने यह संपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जिला मजिस्ट्रेट ने पिछली छह मार्च को कुर्की के आदेश दिये है और इसके अनुपालन में कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 26 लाख 18 हजार 25 रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: व्यापारी हित में एकजुटता बनाए रखें मेडिकल व्यवसाई

संबंधित समाचार