Railway News: होली बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़, वेटिंग पहुंची दो सौ के पार, तत्काल में भी नहीं मिल रहा टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। ट्रेनों में होली वापसी की मारामारी जारी है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के चारबाग, लखनऊ जंक्शन,बादशाहनगर,गोमतीनगर स्टेशनों पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ रही। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, भोपाल, कोलकाता, पंजाब, वाराणसी,पटना  की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं। वहीं अधिकांश होली स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर कोच की सभी सीटें फुल हो चुकी है।

लखनऊ से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर क्लास में दौ सौ के उपर वेटिंग चल रही। कई ट्रेनों में नो रुम लगने से यात्रियों को वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है,  ऐसे में होली बाद दिल्ली व मुंबई लौटने के लिए तत्काल सीटों की आस में हजारों यात्री हैं। लखनऊ से मुंबई रूट की 17 ट्रेनों की वेटिंग 220 व दिल्ली रूट की 11 ट्रेनों में 178 वेटिंग पहुंच गई है।

ट्रेनों में लंबी वेटिंग देख यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में फुल चल रही है इन ट्रेनों में लखनऊ स्टेशन पर यात्री सवार नहीं हो पा रहे हैं। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते रेल यात्री दरवाजों व खिड़कियों के पकड़कर वापसी में गंतव्य पहुंचने को बाध्य हैं। त्योहार बीतने के बाद वापसी में यात्रियों के सामने बड़ी मुश्किल हो गई।  ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलने व अत्यधिक भीड़ के चलते रोडवेज बसों में भीड़ हो रही है। रोडवेज की वाल्वों,स्कैनिया,जनरथ में भी यात्रियों की भीड़ है। 

पांच मिनट में बुक हो गई तत्काल की सीटे, यात्री हुये मायूस
चारबाग रेलवे आरक्षण,सिटी स्टेशन आरक्षण केन्द्र,बादशाहनगर  रेल आरक्षण केन्द्र पर रविवार की सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल सीटे के लिए बुकिंग शुरु हुई कि पांच मिनट में सभी ट्रेनों में बर्थ फुल हो गई ।   ऐसे में कई घंटे से लाइन में लगे यात्री मायूस होकर घर लौट गये। 90 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुक हो गई। ऐसे में तत्काल में सीट पाने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन में पहले यात्री तक ही सीटें मिल सकी। इसके बाद तत्काल में वेटिंग दिखाने लगा। इससे काफी संख्या में लखनऊ से दिल्ली,मुम्बई, गाजियाबाद,पंजाब,भोपाल जाने वाले यात्री निराश होकर वापस लौट गए। 

12 मार्च को ट्रेनों की यह रही स्थिति 

  • लखनऊ से मुम्बई पुष्पक के स्लीपर में वेटिंग 220, 126,141 व थर्ड एसी में 28, 47, 42 है।
  • गोरखपुर पनवेल के स्लीपर में 196, 145, 139 व थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है।
  • गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर में 77, 82,88 व थर्ड एसी में 30 36, 34 वेटिंग।
  • लखनऊ से नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट के थर्ड एसी में 45, 78. 99 वेटिंग है।
  • लखनऊ मेल के स्लीपर में 102, 99, 148 व थर्ड एसी में 43. 59, 98 वेटिंग है।
  • अवध एक्सप्रेस के स्लीपर में 176, 122, 142 व थई एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है।

यह भी पढ़ें:-KGMU: डायबिटीज व हाइपरटेंशन से बढ़ रही किडनी की बीमारी, जागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी जानकारी

संबंधित समाचार