गोरखपुर: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, अधिकारियों से कहा - जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से दें ध्यान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि बिलकुल मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं। सीएम योगी ने कहा जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। उनकी बात इत्मीनान से सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ में बोले धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद - शिया मुसलमानों को भी मिले संसद में आरक्षण  

 

संबंधित समाचार