बहराइच: SP ने 13 उप निरीक्षकों समेत 29 पुलिस कर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला, पढ़िए किसे मिला नया चार्ज

बहराइच: SP ने 13 उप निरीक्षकों समेत 29 पुलिस कर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला, पढ़िए किसे मिला नया चार्ज

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने 13 उप निरीक्षकों समेत 29 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें दो चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले के विभिन्न थानों में तैनात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसपी ने बताया कि कोतवाली मूर्तिहा में तैनात उप निरीक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह को खैरीघाट, राम गांव में तैनात शैलेंद्र कुमार शर्मा को सुजौली, नवाबगंज के अयोध्या प्रसाद को राम गांव, राम गांव के रविंद्र सिंह तोमर को नवाबगंज, रूपईडीहा के आस मुहम्मद को हरदी, सुभाष चंद्र यादव हरदी को खैरीघाट, राम शंकर यादव खैरीघाट को सुजौली, राम दवन यादव खैरीघाट को कोतवाली नगर, भुवनेश्वर यादव खैरीघाट को जरवल रोड, बौंडी के गोपाल तिवारी को हुजूरपुर, राम गांव के सुनील कुमार सिंह को रिसिया, नवाबगंज के उप निसीक्षक राघवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज बेदनापुर और विपिन कुमार चौकी इंचार्ज बेडनापुर को कुंडासर का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा एसपी ने विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में तैनात 16 सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: अनाधिकृत रूप से नार्मल कालोनी में रहने वाले हटेंगे, तीन सदस्यीय समिति गठित