मऊ में आमने-सामने भिड़ीं बाइक, फौजी समेत दो की मौत
मऊ/बलिया। उत्तर प्रदेश में मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक फौजी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भातकोल-कोपागंज मुख्य मार्ग पर स्थित मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोइरियापार बाजार के पास रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में फौजी जवान समेत दो की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंनुपार गांव निवासी फौजी मुकेश यादव (32) कोइरियापार बाजार से अपने घर बाइक से जा रहे थे कि कोपागंज की तरफ से करन सिंह (26) की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जिले में आरटीई एक्ट का पालन नहीं, शिक्षक कर रहे बाबूगिरी, लगातार आ रही गुणवत्ता में गिरावट
