सुलतानपुर: IGRS की समीक्षा बैठक में नाराज हुईं DM, 2104 लंबित मामलों के निस्तारण का दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सोमवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विभिन्न विभागों के 2104 लंबित संदर्भ को लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अविलंब निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 

समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री समेत अन्य संदर्भों के कुल 59,497 शिकायत प्राप्त हुए हैं। इसके सापेक्ष 57,384 संदर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किए गए हैं। 2104 लंबित संदर्भ व 9 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें। 

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी कंप्यूटर आपरेटर को एक कार्यशाला के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण का तरीका बताया जाना चाहिये, जिससे हमारी रैकिंग में सुधार हो सके। मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी. प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार पांडेय, सीआरओ शमशाद हुसैन, बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी, ईओ श्यामेंद्र मोहन चैधरी आदि रहे। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 8 गांवों की खतौनी तहसील के कम्प्यूटर अभिलेखों से गायब

संबंधित समाचार