हरदोई: भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शैलेन्द्र सिंह भवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

हरदोई: भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शैलेन्द्र सिंह भवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

हरदोई। भाजपा के टिकट पर हरदोई सदर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके शैलेन्द्र सिंह भवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अदालत ने उनके खिलाफ हत्या के एक मामले में गैर ज़मानती वारंट जारी किया था। हालांकि पुलिस के रिकार्ड में भाजपा नेता को हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।

बताते हैं कि हरदोई सदर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शैलेन्द्र सिंह भवानी के खिलाफ कोतवाली देहात में कई संगीन मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता की हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। हत्या के एक पुराने मामले में अदालत ने उनके नाम का गैर ज़मानती वारंट जारी किया था। उसी को ले कर पुलिस भाजपा नेता को ढूंढ रही थी।

सोमवार को पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस ने शहर की आवास विकास कालोनी में दबिश दी। बताया गया है कि काफी देर तक भाजपा नेता और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। उसके बाद पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह भवानी को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता को जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ बढ़ाई गई इनाम की राशि, मिलेंगे इतने लाख रुपए

 

ताजा समाचार

बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान
'OTT मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास जाएं', याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने कहा
मुरादाबाद: वोटिंग में बुजुर्गों और दिव्यांगों को न हो दिक्कत, पोलिंग बथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह 
विकसित राष्ट्र के लिए मोदी को फिर बनाएं प्रधानमंत्री: खब्बू तिवरी
हल्द्वानी: जनता जागरूक है... भ्रामक बातों, विज्ञापनों और भाषणों में नहीं आने वाली- कांग्रेस