यूपी के सरकारी विद्यालयों के बच्चों में दिखा राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का जज्बा, प्रतिभा देख बेसिक शिक्षा मंत्री हुए हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित राजधानी सहित प्रदेश भर के सरकारी विद्यालयों के बच्चों का जज्बा एक राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए सोमवार को देखने को मिला। कुर्सी रोड स्थित गुरूगोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 33वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों के सहयोग से सरकारी विद्यलायों में पढ़ने वाले  सभी बाल खिलाड़ी शामिल होने के लिए  राजधानी पहुंचे हैं।

प्रतियोगिता की शुरूआत के पहले दिन बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार संदीप सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं राजधानी से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, बीएसए अरूण कुमार सिंह, बीईओ मुख्यालय राजेश सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। 

school
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बेटियां- फोटो अमृत विचार

 

व्यायाम प्रदर्शन के साथ बच्चों ने प्रस्तुत किया शिव तांडव स्तोत्र 
प्रतियोगिता के पहले दिन हरदोई जनपद के बच्चों व्यायाम प्रदर्शन किया। लखनऊ मण्डल के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं शिव तांडव स्तोत्र की मनमोहक प्रस्तुति की गई। वहीं लंबी कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में प्रयागराज मण्डल के रामबली विजेता जबकि सहारनपुर मण्डल के नदीम उपविजेता रहे। चक्र क्षेपण बालिका वर्ग में बरेली मण्डल की नेहा विजेता जबकि मुरादाबाद मण्डल की मनु उपविजेता रही । प्रतियोगिता में एडी बेसिक कानपुर, एडी बेसिक मेरठ, एडी बेसिक अयोध्या,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में लगभग 6000 बच्चे शामिल हुए। 

पढ़ाई के साथ बच्चों का खेलना जरूरी-मंत्री
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि  छात्र-छात्राओं के समुचित  विकास में खेलों का विशेष महत्व होता है, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां एक ओर विद्यार्थियों में स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं में सहयोग एवं नेतृत्व के गुणों का विकास होता है यह क्रीडा प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं अध्यापकगणों में एक नई स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार करेगी। मंत्री ने कहा व्यायाम शिक्षक बच्चों को खेलकूद के लिए तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध कराते हैं और उनको खेलने के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की जाती हैं। 

school 2
क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़ लगाते बच्चे- फोटो अमृत विचार

कोट.........
तीन दिन चलने वाली ये 33वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता है। प्रदेश के 18 मंडलों की विजेता टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही हैं  प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय पदाधिकारी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए भी शामिल हुए। 
श्याम किशोर तिवारी एडीबेसिक लखनऊ मंडल

ये भी पढ़े:- UP SCERT : मोटिवेशन और पॉजीटिव थिकिंग से यूपी के डायट संस्थानों की बदलेगी कार्यशैली, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कही अहम बातें...

 

संबंधित समाचार