मेरठ: पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, एक आरोपी गोली लगने से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। परीक्षितगढ़ पुलिस की मंगलवार तड़के अगवानपुर के जंगल में जिठाला वाले रास्ते पर आम के बाग में गोकशी करने से जा रहे गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जबकि, दो आरोपी भागने में सफल रहे। 

थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आधा दर्जन गोकश गोवंश को लेकर गोकशी करने जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस, पर पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कैलीरामपुर थाना परीक्षितगढ़ घायल हो गया। पुलिस ने इमरान व  इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील निवासी बड़ा गांव थाना परीक्षितगढ़, साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़, सावेज पुत्र बाबू कुरैशी निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ को पकड़ लिया।

जबकि, वसीम पुत्र इरफान निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़, अनीस पुत्र मुन्ना निवासी अरसैनी (हापुड़) हाल पता अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गोवंश, एक पिकअप, एक सेन्ट्रो कार, चार छुरी, एक कुल्हाड़ी,  03 रस्सी, दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गोकशी करने के बाद मीट को मेरठ निवासी परवेज को सप्लाई करते थे। पुलिस परवेज की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: पुलिस की छापेमारी में महिला तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो गांजा और 12 लाख की नकदी बरामद

 

संबंधित समाचार