Bangladesh: ढाका में सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक बस्ती में लगी आग, 100 झुग्गियां जलकर खाक
ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक कुनीपारा झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गयी हैं। दमकल सेवा मुख्यालय में ड्यूटी अधिकारी राशिद बिन खालिद ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 1950 बजे ढाका के तेजगांव औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुनीपारा झुग्गी बस्ती में आग लग गयी और यह जल्द ही सैकड़ों झुग्गियों वाले क्षेत्र में फैल गई।
घटना की सूचना मिलने पर दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। श्री खालिद ने बताया कि लोहे की चादर की कतरनों, प्लास्टिक और गत्तों से बनी कम से कम 100 झुग्गियां आग से जलकर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गयीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
पिछले सप्ताह ढाका के साइंस लैब में आग लगने से हुई थी तीन की मौत
बंगलादेश की राजधानी ढ़ाका के बसुंधरा लेन में साइंस लैब इलाके की एक इमारत में पांच मार्च विस्फोट होने के बाद आग लग गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी थी। दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा की चार इकाइयों ने आग पर काबू पाया। दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के सूत्रों के अनुसार, आग सुबह लगभग 10 बजकर 52 मिनट पर लगी और 11 बजकर 13 मिनट पर इस पर काबू पाया गया। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मुहितुद्दीन खांडेकर ने कहा कि इस आग में लगभग 14 लोग झुलस गए थे।
ये भी पढ़ें:- Pakistan Crisis : IMF का रुख नरम करने के लिए अमेरिका से मदद मांगेगा पाकिस्तान
