अयोध्या: दौड़ में अन्नपूर्णिमा और पवन ने गाड़े झंडे, साकेत महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

अयोध्या: दौड़ में अन्नपूर्णिमा और पवन ने गाड़े झंडे, साकेत महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

कार्यालय संवाददाता, अयोध्या, अमृत विचार। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार से आगाज हुआ। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के प्रथम दिवस पर छात्र-छात्राओं की दौड़, लंबी कूद प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ी रनवीर सिंह व अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रबंध समिति सचिव आनंद सिंघल ओर  महाविद्यालय के प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया।

मंगलवार को 400 मीटर छात्राओं की दौड़ में, अन्न पूर्णिमा प्रथम, सरिता कनौजिया द्वितीय, नयन को तृतीय स्थान मिला। 800 मीटर छात्राओं की दौड़ में अन्नपूर्णिमा तिवारी प्रथम, सुष्मिता निषाद द्वितीय ,राधा यादव को तृतीय स्थान मिला।  800 मीटर छात्रों की दौड़ में पवन कुमार निषाद प्रथम, राहुल द्वितीय व शत्रुघ्न को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद छात्रों में सचिन यादव प्रथम,अमन कनौजिया द्वितीय व सुरेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

छात्राओं की लंबी कूद में सरिता कनौजिया प्रथम, निकिता द्वितीय व साधना मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में मुख्य नियंता प्रोफेसर अनिल सिंह, सहायक छात्र अधिकारी प्रोफेसर वीडी द्विवेदी, प्रोफेसर शिवकुमार तिवारी, प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह, प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह व डॉ विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं में होगी रस्साकसी 
बुधवार को छात्र/छात्राओं के लिए दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर और ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं व कर्मचारियों के लिए भी रस्साकसी  व कुर्सी दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नियमों को दरकिनार कर ग्राम पंचायतों में चल रहा ''प्रतिनिधि राज'', कहीं बेटा तो कहीं ससुर संभाल रहे कामकाज

ताजा समाचार