बरेली: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर में शिकायतें अधिक लंबित, तहसीलदार सुधार लाएं- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गाया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज होने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण नहीं हो पा रहा है, शिकायतें बड़ी संख्या में लंबित हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सख्ती कर सभी तहसीलदारों से शिकायतों के निस्तारण में सुधार लाने को कहा।

उन्होंने तहसीलदारों निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में अभी तक रिट याचिका खारिज नहीं हो पाई हैं, उन्हें शीघ्र खारिज कराएं, ताकि कामकाज का बोझ कम हो। उन्होंने कहा कि अभी तक तहसील सदर, बहेड़ी एवं नवाबगंज में गाेशाला का प्रस्ताव लंबित है।

शीघ्र प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पूनिया ने पेट्रोल पंपों की एनओसी जारी न होने का मामला उठाया। इसके साथ समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में अभी तक पेट्रोल पंप की एनओसी नहीं हो पाई है, उन्हें शीघ्र जारी कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय, आंवला एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा, मीरगंज एसडीएम कुमार धर्मेंद्र, फरीदपुर एसडीएम पारुल तरार, तहसीलदार अनिल कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: खिलाड़ियों का बेहतर होगा प्रदर्शन, सिंथेटिक ट्रैक का 70 प्रतिशत काम पूरा

संबंधित समाचार