बरेली: खिलाड़ियों का बेहतर होगा प्रदर्शन, सिंथेटिक ट्रैक का 70 प्रतिशत काम पूरा
बरेली, अमृत विचार। एथलीट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में केंद्र सरकार की ओर से बनवाए जा रहे थ्रो इंवेट ट्रैक का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। इससे खिलाड़ियों को थ्रो इंवेट में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ट्रैक मिलेगा। जिससे उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सकेगा।
शासन ने भाला, गोला व चक्का फेंक समेत अन्य खेल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण में थ्रो इवेंट के लिए ट्रैक बनाने के निर्देश जारी किए थे। इस क्रम में मार्च माह में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सीपीब्डल्यूडी को बजट की दस फीसदी धनराशि आवंटित की गई थी, मगर सीपीडब्ल्यूडी ने बजट न मिलने की बात कहते हुए काम शुरू नहीं कराया था। हालांकि बाद में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में काम शुरू करा दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार केज व सिंथेटिक ट्रैक पड़ने के साथ काम समाप्त कर दिया जाएगा। इसके लिए लगभग दो माह का समय और लग सकता है।
52 लाख से बनना है ट्रैक
साई सेंटर में एथलेक्टिस श्रेणी में थ्रो इवेंट के 15 से अधिक खिलाड़ी रोजाना घंटों अभ्यास करते हैं। सेंटर में ट्रैक न होने से खिलाड़ी घास व उबड़-खाबड़ मैदान में ही अभ्यास करने को मजबूर हैं। खिलाड़ियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए साई सेंटर में गोला व भाला फेंक के लिए 40 मीटर ट्रैक बनने के निर्देश दिए गए। इसका बजट लगभग 52 लाख रुपये आवंटित हुआ है।
सीपीब्डल्यूडी की ओर से साई सेंटर में थ्रो इंवेट को लेकर कार्य किया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन बेहतर होगा---ज्ञानेंद्र सिंह, प्रभारी, साई सेंटर, बरेली।
यह भी पढ़ें- बरेली: फर्जी बैनामा करके दूसरों को बेच दी लाखों की भूमि, पांच लोगों पर FIR
