मेरठ में गरजे किसान, गन्ना मूल्य 400 रुपये क्विंटल करने की मांग
मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ कमिश्नरी में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत आयोजित हुई। भाकियू से अलग होने के बाद भाकियू अराजनैतिक की यह पहली पंचायत है। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने सरकार के आलू खरीदने, नलकूप के बिल शत-प्रतिशत करने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया। हालांकि, गन्ना मूल्य 400 रुपये क्विंटल करने की मांग पंचायत में उठाई गई।
मेरठ के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने बताया कि बुधवार को मेरठ कमिश्नरी में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगभग 20 हजार किसान व कार्यकर्ता पहुंचे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान व संरक्षक बाबा राजेंद्र सिंह मलिक रहे।
राजेश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। लेकिन, किसानों के अंसतोष का सबसे बड़ा कारण उनकी उपज का सही दाम न मिलना है। कहा कि आलू खरीद का फैसला अच्छा है। लेकिन, इसका लाभ सभी आलू उत्पादक, जिलों और किसानों को मिलना चाहिए।
उन्होंने गन्ने का मूल्य 400 रुपये क्विंटल करने की मांग की। संरक्षक बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि गन्ना उतपादन लागत में 24 प्रतिशत की वृद्घि हुई है। कहा कि सरकार के आदेशों के बाद भी कई चीनी मिल 14 दिन में भुगतान नहीं कर रही है। जिनकों, ब्याज सहित भुगतान करने के निर्देश दिए जाए।
पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपा। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पंचायत में मांगेराम त्यागी, महेंद्र सिंह, अनिल, धर्मेंद्र, जावेद तोमर, उम्मेद सिंह, हरिनाम, राजवीर सिंह, दिगंबर सिंह, विनोद, जीवन सिंह, नरेश पंवार, नीरज, महेंद्र मुखिया, मनोज, जगपाल सिंह, पवन, पिंकी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मेरठ: शॉर्ट सर्किट से सिलेंडर के कारखाने में लगी आग, लाखों के नुकसान की संभावना
