बिजनौर: चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

बिजनौर: चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

रेहड़ (बिजनौर), अमृत विचार। क्षेत्र के गांव कल्लूवाला के पास धारा नदी के पुल पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार पांच लोगों ने कूदकर  जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। 

 अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौहड़वाला टांड़ा निवासी आसिफ हुसैन अपनी कार से बुधवार दोपहर सानिब हुसैन, अलकैफ, नाजरीन जहां और आसमीन के साथ गांव कल्लूवाला में किसी काम से आया था। लौटते समय गांव कल्लूवाला से धारा नदी के पुल पर शॉर्ट सर्किट से अचानक चलती कार में आग लग गई। जिससे कार सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई।

 हालांकि वे कार को रोककर कूद गए। राहगीरों की सूचना पर उप निरीक्षक विनोद कुमार पांडे पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को  सूचना दी ,लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार ने बताया कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : जौहर शोध संस्थान में हों शोध, रिक्त जमीन पर शिफ्ट किए जाएं आईटीआई और खुर्शीद कन्या इंटर कालेज