मुरादाबाद : TMU के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ढाई घंटे के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी चौकन्ने, बढ़ाई सुरक्षा

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वह लखनऊ एयरपोर्ट से राजकीय विमान से मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से चापर से टीएमयू में बने हेलीपैड पर उतरकर दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेधावियों को उपाधि और सम्मान पत्र देकर संबोधन करेंगे। 

मुख्यमंत्री के ढाई घंटे के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी आदि ने कार्यक्रम स्थल पर आकर व्यवस्था का जायजा लिया और उनके प्रोटोकॉल के अनुरूप तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मूंढापांडे हवाई अड्डे पर भी निरीक्षण कर उनके राजकीय विमान के उतरने और वापसी में उड़ान भरने के सभी प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। 

जिला प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 10.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से राजकीय विमान से मूंढापांडे एयरपोर्ट पर आएंगे। 11.25 बजे मुख्यमंत्री मूंढापांडे से चलकर 11.35 बजे तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय परिसर में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। 11.45 बजे मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। एक बजकर 45 मिनट तक यहां रहने के बाद 1.55 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से मूंढापांडे एयरपोर्ट लौटेंगे। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के टीएमयू के दीक्षांत समारोह में आने को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। शाम को रिहर्सल में इसका पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन टीएमयू प्रबंधन से समन्वय कर पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से काम ठप, 72 घंटे हड़ताल का किया ऐलान

संबंधित समाचार