उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए अरबाज का रिश्तेदार पुलिस मुठभेड़ में घायल, माफिया मुख्तार अंसारी के साथ रंगदारी मांगने का आरोप
बांदा। माफिया डॉन अतीक अहमद के मददगार पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश को बांदा की मटौंध थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान कुख्यात बदमाश शहर के मर्दननाका मोहल्ला निवासी वहीद अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस की फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। एसपी बांदा अभिनंदन ने बताया है कि आरोपी बदमाश हाल ही माफिया मुख्तार अंसारी के साथ एक मोबाइल दुकानदार को धमका कर पचास हजार रुपए रंगदारी वसूलने के मामले में वांछित था। जिसे लेकर पुलिस टीम सक्रिय रूप से इसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस टीम की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शाबासी दी है। बताया है कि माफिया के और भी मददगारों की तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: किराना व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
