अमेठी: सड़क किनारे सफेद धातु से बनी मूर्ति मिलने से इलाके में हड़कंप, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अमेठी। जामो थाना के गोरियाबाद चौराहे पर सड़क किनारे सफेद धातु की भगवान शिव की मूर्ति रखी होने की सूचना मिलने से दिनभर अफवाहों से बाजार गर्म रहा। सुबह होते ही मूर्ति को डायल 112 पुलिस उसे थाने ले गई। गुरुवार की सुबह अफवाहों से बाजार इस कदर गर्म हुआ कि मूर्ति को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

गोरियाबाद निवासी संदीप ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ निमंत्रण से घर वापस आ रहा था तो नहर किनारे पत्थर के बोर्ड पर चमकती धातु दिखाई दी।

करीब जाने पर सफेद धातु की भगवान शिव की चमकती हुई मूर्ति दिखाई दी। लेकिन देर रात होने की वजह से जोग टोटका के डर से उसे छूने से डर लग रहा था। संदीप ने बताया कि सुबह ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो मूर्ति वैसे ही वहीं पर रखी हुई थी। इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई।

मूर्ति को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। सुबर करीब सात बजे इसकी सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस मूर्ति को लेकर थाने चली गई। लेकिन दिनभर तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म रहा।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए अरबाज का रिश्तेदार पुलिस मुठभेड़ में घायल, माफिया मुख्तार अंसारी के साथ रंगदारी मांगने का आरोप

संबंधित समाचार